वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला।दिवाकर नगरी डूंगला में पूज्य गुरुदेव प्रवचन भास्कर युवा हृदय सम्राट श्री केशव मुनि जी महाराज साहब एवं सेवाभावी, चक्षु मुनि जी महाराज सा की प्रेरणा से गुरुदेव श्री धर्म मुनि जी मा.सा.के जन्मदिन के उपलक्ष में एक भव्य तेले तप का आयोजन पूर्ण हुआ। डूंगला श्री संघ के इतिहास में पहली बार एक साथ 551 से अधिक तेले तप का पारणा एक साथ हुआ। साथ ही चतुर्मास के दौरान विभिन्न तपस्या जो चल रही है 20 से 25 अट्ठाइयो का पारणा भी साथ में हुआ। श्री संघ में 2 मासखमण चल रहें हैं। जिनमें लक्ष्मी बाई मेहता के 30 की तपस्या चल रही है एवं सुरभि तातेड पुत्री राजेश तातेड के तपस्या का 22 वा दिन चल रहा है। पूज्य गुरुदेव प्रवचन भास्कर श्री केशव मुनि जी की प्रेरणा से यह सब तपस्या का कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री धर्म मुनि जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में तपस्याये की गई है। सभी तपस्वीयो के सामूहिक पारणे के दुर्लभ दर्शन का आसपास के सभी श्री संघों को लाभ मिला। बाहर से आये चित्तौड़, निंबाहेड़ा बड़ीसादड़ी, मंगलवाड़ संघ अध्यक्ष सभी ने डूंगला श्री संघ की भूरी भूरी प्रशंसा की। और संत मंडल को अपने संघों में पधारने का आग्रह किया। डूंगला श्री संघ के अध्यक्ष शांतिलाल मेहता संघ मंत्री कनक मल दक ने सभी तपस्वी यों की साता पूछते हुए बाहर से पधारे मेहमानों का स्वागत सत्कार किया। और कहा कि चातुर्मास हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। बुधवार को इस महोत्सव में चित्तौड़ निंबाहेड़ा मंगलवाड बिलोदा बड़ी सादड़ी मंदसौर भीलवाड़ा एव राजस्थान के अन्य शहरों, दिल्ली, हरियाणा, मप्र, गुजरात से भी अनेक श्रावक श्रार्विकाए तपसीवियो की अनुमोदना करने पहुंचे। इस तेले तप के भव्य आयोजन में युवा साथियों ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया। स्वयं के तेले होते हुए भी उन्होंने पहले तेले तप के तपस्वीयों को पारणा करवाया। राजमल, विजय राज, प्रकाश, कोमल सिंह, अशोक एवं समस्त मेहता परिवार ने पारणे का लाभ लिया श्री संघ डूंगला की ओर से सभी तपस्वीओं को गिफ्ट वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष गौतम दक विधायक ललित ओस्तवाल राकेश कोठारी एवं आसपास के सभी श्री संघो के अध्यक्षों ने भाग लिया।