Invalid slider ID or alias.

डुंगला-गणपति महोत्सव को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह, प्रतिदिन विशेष पूजा अर्चना के साथ होते विविध कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल चिकारड़ा।

डुंगला- गणपति महोत्सव के 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में रविवार रात्रि में महोत्सव समिति की मेजबानी में गरबा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बालकों के छोटे-छोटे कार्यक्रम, भवाई कलाकार द्वारा एक सो एक कलश पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मन मोह लिया। इसके साथ ही कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई। जिस में भी बालकों ने उत्साह से भाग लिया। जानकारी में समिति अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि इस महोत्सव के तहत 10 दिन तक लगातार गणपति उत्सव समिति के साथ ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहता है। इसी सहयोग के चलते कार्यक्रम में चार चांद लगते हैं। प्रत्येक दिन नाना प्रकार का प्रसाद वितरण होता है। वही भव्य डेकोरेशन के मध्य कार्यक्रमों का आयोजन ग्रामीणों को लुभा रहा है। दूरदराज से ग्रामीण इस भव्य डेकोरेशन को देखने के साथ ही कार्यक्रम को देखने पहुंच रहे है। गणपति का उत्सव कार्यक्रम जिले में अपने आप एक स्थान रखता है। कार्यक्रम संचालकों द्वारा गरबा को लेकर विशेष सावधानियां बरतते हुए खुले मंच पर कार्यक्रम का शानदार आयोजन की व्यवस्था की जा रही है। उक्त आयोजित कार्यक्रम में देखने वालों की भीड़ में सैकड़ों बालिका महिला पुरुष नगर सहित आसपास के जल्द आकर अपनी सीट रिजर्व करते हैं। नीम चौक पर आयोजित कार्यक्रम में देखने वालों की भीड़ अधिक होने से ग्रामीण महिलाएं सदर बाजार रोड पर सुभाष अग्रवाल की दुकान तक बैठे दिखाई दी। इतनी तादाद में भीड़ को महोत्सव समिति के सैनिक व्यवस्था बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बना रहे हैं। महोत्सव समिति की युवा टीम मे लगभग 200 सदस्य भाग लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। कार्यक्रम की वेला पर चिकारडा सहित आसपास के सैकड़ों की तादात में महिला पुरुष बालक बालिकाएं उपस्थित थी।

Don`t copy text!