वीरधरा न्यूज़। आकोला @ श्री शेख सिराजुद्दीन.
आकोला। राष्ट्रीय मृदा दिवस के उपलक्ष में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आकोलाे शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार नोटिया द्वारा गांव चौरवडी में कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा मृदा संरक्षण के बारे में लोगों को बताया गया व लोगों को सोयल हेल्थ कार्ड के बारे में जानकारी दी गई वह लोगों को हिदायत दी कि आप अपने खेत का सोयल हेल्थ कार्ड बनवा कर ही फसल की बुवाई करनी चाहिए, जिससे कि आप को कितनी मात्रा में खाद देनी है उसका पता चल सके साथ ही किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में भी जानकारियां दी।
इस मौके पर ग्राम पंचायत चोरवडी के सरपंच प्रतिनिधि दिनेश कुमार मेनारिया, बैंक बीसी मुकेश जाट, बैंक बीसी हेमंत खटीक, घिसु लाल छिपा, अर्जुन सिंह, मियाराम गाडरी और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।