वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ डेस्क।
चित्तोड़गढ़।शंभूपुरा के राउमावि परिसर में रा.गा. ग्रामीण ओलंपिक खेल में उद्घाटन में मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद जाट, अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य मंजु सुनिया, विशिष्ट अतिथि शांतिलाल डाँगी, किसान नेता राम प्रसाद जाट, मनोहर लाल जैन, राजकुमार जैन, प्रभुलाल डाँगी, गोपाल गोस्वामी, देवीलाल जटिया, अंबालाल सुथार, करण सिंह जाट ने माँ शारदा को दीप प्रज्वलित कर किया।
शारिरिक शिक्षक गुलाब सिंह राणावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें जिसमे 165 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सोमवार को कबड्डी के मुकाबले में उद्घाटन मैच पाटनिया और बामनिया एवं पंचायत टीम ए एवं पंचायत टीम बी के बीच हुआ जिसमें बामनिया और पंचायत टीम ए फाइनल में पहुंची व दोनों के बीच हुए मुकाबले में शंभूपुरा पंचायत ए विजेता रही।
मैचों के निर्णायक सत्यनारायण सेन, राधेश्याम पटवा रहे, एवं स्कोरर अब्दुल हमिद शेख व नाना लाल जाट, देवेंद्र सिंह थे।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ कृष्णकांत दशोरा, दिव्या पूर्सवानी, प्रेमशंकर कोली, सीमा चावला, पिंकी लता गदिया, निशा जैन, प्रेमलता शर्मा, प्रतिमा शर्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भगवती लाल सालवी ने किया।