चित्तोड़गढ़-पुजारियों को मासिक पेंशन शुरू करने का प्रस्ताव ब्राह्मण समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मंडल की बैठक।
वीरधरा न्यूज। चितौड़गढ़@ श्री लक्ष्मण परालिया।
चितौडगढ। चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न ब्राहमण समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मण्ड़लो की बैठक सदस्य राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड जयपुर सीताराम शर्मा ’’नेहरू’’ की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
बैठक में ब्राह्मण समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मण्ड़लो से मुलाकात कर विप्र समाज की सामाजिक बुराईयों, कुरीतियों की पहचान,विप्र समाज की मुख्यतः धार्मिक गतिविधियों से जुडे हुये व्यक्तियों/परिवारों की समस्याओं का अध्ययन,सामाजिक शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक उत्थान के लिये राज्य सरकार को अनुशंषायें एवं नवीन योजनाओ/कार्यक्रम प्रस्ताव के सम्बन्ध में चर्चा की गई तथा जिला स्तर पर विप्र समाज के बैठक आयोजित करने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित संदीप शर्मा, सभापति नगर परिषद,चित्तौड़गढ़ द्वारा प्राचीन मन्दिरों का जीर्णद्धार करवाने तथा उक्त मन्दिरो में पूजा करने वाले पुजारियों को मासिक पेंशन शुरू करने सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा गया।
बैठक में पवन शर्मा,महेन्द्र जोशी, अरविन्द व्यास,राजकुमारी ओझा, गोविन्द शर्मा ,विकाश शर्मा, सावन श्रीमाली पूर्व अध्यक्ष जिला अभिभाषण संघ, ओम प्रकाश जोशी सचिव सारस्वत ब्राहमण समाज सेवा संघ, महेन्द्र शर्मा,शिव प्रकाश जोशी सामाजिक कार्यकर्ता भैरू लाल शर्मा, महेन्द्र जोशी आदि उपस्थित थे ।