Invalid slider ID or alias.

डुंगला-टायर फटने से दुकान के शीशे टूटे, टायर फटने की आवाजें एक एक किलोमीटर तक सुनाई दी, बड़ा हादसा टला।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल ।


डुंगला। उदयपुर निंबाहेड़ा राजमार्ग पर स्थिति चिकारड़ा गांव के बस स्टैंड पर  मकान के बाहर रखे पत्थर से एक टैंकर का टायर फूट गया । टायर फटने से दुकान के बाहर लगे सेक्शन शीशे टूट कर बिखर गए। गनीमत रही कि  रेडीमेड व्यवसाई के यहां कोई ग्राहक नहीं था। वही पास ही स्वयं मकान मालिक रहता है वह भी उस समय  वहां पर नहीं था। इसके चलते  जनहानि होने से बच गई। नहीं तो बहुत बड़ी जनहानि हो सकती थी। उक्त स्थान पर रेडीमेड व्यवसाई के यहां ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, मकान मालिक भी आते जाते रहते हैं। टायर फटने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। गुजरात -उदयपुर की ओर से आ रहा टेंकर खाद्य तरल पदार्थ भरकर निंबाहेड़ा की ओर जा रहा था। चिकारड़ा में बस स्टैंड पर सामने से आ रही गाड़ी को रास्ता देते समय मकान के बाहर पड़े पत्थर पर गाड़ी का टायर चढ़ने से टायर फटने से हादसा हुआ। उक्त हादसा बड़ा भयावह था । ग्रामीण दहशत में आ गए। इस आवाज की दहशत नें ग्रामीणों को हिला के रख दिया। मकानों दुकानों से निकल निकल कर  आवाज की तरफ ग्रामीण दौड़ पड़े। उक्त हादसे को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। जिसने देखा बरबस मुंह से यही निकल पाया। कोई मरा तो नहीं।  व्यवसाय की दुकान के साथ मकान मालिक के यहां निचे कोई नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उपस्थित लोगों ने भगवान को धन्यवाद दिया की सभी को बचा लिया।

Don`t copy text!