वीरधरा न्यूज़।मीरा भायंदर @ श्री ललित दवे।
मीरा भायंदर।महाराष्ट्र के लोकप्रिय त्योहार गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की स्थापना के लिए तैयारियां जोरों पर शुरू है। गणपति बप्पा के आगमन को लेकर आयोजक मित्र मंडल उत्साह पूर्ण तरीके से तैयारी कर रहे है पंडालो की सजावट और बप्पा की स्थापना के लिए महाराष्ट्र में 10 दिन पूर्व ही तैयारियां जोरों से सुरु हो जाती है। विशेष तौर पर सांस्कृतिक सजावट की तैयारियां इस बार आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भी काफी पंडालो में अमृत महोत्सव की झांकियां देखने मिलेगी तो कई जगह पर विभिन्न देश भक्ति एवं सांस्कृतिक झांकियों से सजेंगे पंडाल गणेश चतुर्थी को लेकर बाजार भी सजे हुए हैं। लोगो मे सजावट का सामान एवं अन्य चीजों की खरीदारी का दौर भी जोरो से चालू है।
मीरा भायंदर में नारायण नगर रोड भायंदर पच्चिम स्तिथ गणराया मित्र मंडल के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण तैयारी करते हुए कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रितेश मेहता, साहिल चौहान , प्रथम अग्रवाल, देवांग मानेक, किशन पटेल, ध्रुव शाह, जैनिल शाह, नीरव शाह, हरीश शर्मा, गर्वी ठाकुर, संदीप दर्जी सहित कई कार्यकर्ता मोजुद रहे।