भदेसर-बागुंड गांव में एक मकान में चोरों ने सोने चांदी के गहने नकदी सहित 4 लाख की चोरी को अंजाम दिया।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।बागुंड गांव में एक मकान में चोरों ने सोने चांदी के गहने नकदी सहित ₹4 लाख की चोरी को अंजाम दिया पुलिस में मामला दर्ज। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश छिपा पिता मदनलाल छिपा निवासी बागुंड अपने घर में शाम को खाना खाने के बाद सो रहे थे रात्रि में लगभग 2:00 बजे दीवार फांद कर चोर मकान के अंदर घुसे तथा मकान की लाइट को बंद किया और जिस कमरे में जेवरात एवं नकदी पड़ी हुई थी उस कमरे में घुस कर अंदर से गेट बंद कर दिया और सोने चांदी के गहने एवं नगद रुपए लेकर के कमरे की खिड़की तोड़कर निकल गए तब तक ग्रह स्वामी ओम प्रकाश की नींद खुल गई। उसने कमरे को खोलना चाहा पर अंदर से बंद था। तब उनको चोरी का अंदेशा हुआ और मेन गेट खोल करके जब बाहर निकले तो चोर उनकी अटैची और सामान लेकर के जा रहे थे। उसने चिल्लाया परंतु चोर भाग गए तथा रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए खेतों की तरफ फसलों में छुप गए। भादसोड़ा पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची परंतु चोर पकड़ में नहीं आए। सुबह तड़के लोगों ने खेतों की तरफ अटैची एवं कागज बिखरे हुए देखा तो ओमप्रकाश वहां पहुंचे अटैची के अंदर रखे हुए कागजात सुरक्षित थे। परंतु उसमें रखे हुए ₹40,000 की नकदी गायब थी। गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने ड्रम खोलकर के अंदर पड़े हुए सोने के गहने 2 तोला सोने का पटिया, 3 जोड़ी सोने के टॉप्स 3 तोला वजन, दो सोने की चेन, दो सोने की अंगूठियां, 1 जोड़ी पायजेब चांदी के, 12 जोड़ी बिछिया, 3 जोड़ी बड़े पाईजब चांदी के, एक सोने का मंगलसूत्र, नाक का लॉन्ग, 30 चांदी की अंगूठीया, दो चांदी के कंडोरे, दो चांदी की चेन, एक तोला सोने की झुमकीया, 1 तोला के झेला, तथा गोदान पेटी में रखे ₹12200 रोकड़ी एवं अटैची में रखे हुए ₹40,000रु चोरी कर ले गए। कुल मिलाकर ₹4 लाख रु की चोरी को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया। जिसकी रिपोर्ट भादसोड़ा पुलिस में दी गई। रिपोर्ट के आधार पर भादसोड़ा पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया। अनुसंधान अधिकारी सुरेंद्र सिंह मामले की जांच कर रहे।