Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ – मंगलवाड में चार हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, सहयोगी फरार, एसीबी उदयपुर की कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@स्नेहा व्यास।

चितौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवार क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को 4000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में ली गई थी। गिरफ्तार पटवारी से पूछताछ की जा रही है। वहीं उसका सहयोगी मौके से फरार हो गया, जिसे नामजद कर तलाश शुरू कर दी है। एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी मंगलवाड़ निवासी डालचंद पुत्र शंकरलाल अहीर ने 18 अगस्त को उदयपुर कार्यालय में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि परिवादी की छोटे भाई की बहू मुन्ना पत्नी स्वर्गीय लच्छीराम अहीर निवासी के द्वारा मंगलवार पटवार हल्का में स्थित खसरा संख्या 2761/1115 रकबा 0.180 कृषि भूमि का नामांतरण करवाना था। नामांतरण करने की एवज में पटवारी झाबरमल प्रार्थी तथा प्रार्थी के छोटे भाई की बहू से 5000 की रिश्वत की मांग कर रहा था। उक्त लिखित रिपोर्ट पर 19 अगस्त को रिश्वत की राशि के मांग का सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान नामांकन करने की एवज में 500 रुपए परिवादी से ले लिए तथा शेष रिश्वत की राशि 4000 लेने पर सहमति व्यक्त की। मांग सत्यापन वार्ता से रिश्वत मांग की पुष्टि होने पर 23 अगस्त को अग्रिम कार्रवाई आयोजित की गई। ट्रेप कार्यवाही के दौरान आरोपी पटवारी झबरमल ने रिश्वत की राशि 4000 रुपए अपने हाथों से लिए। इसके बाद एसीबी की टीम को आता देख प्रार्थी से ली गई रिश्वत की राशि 4000 को अपने सहायक के रूप में कार्य निजी व्यक्ति पुष्कर अहीर को दे दिए और मौके से भगा दिया। रिश्वत राशि लेन देन वार्ताओं और आरोपी पटवारी के हाथों के धोवन से आरोपी झाबरमल पटवारी के द्वारा रिश्वत राशि मांग कर ग्रहण करने की पुष्टि हुई है। ऐसे में मौके पर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने एसीबी ने मामले में सवाई सीकर जिले के माधोपुर निवासी रतनपुरा निवासी झाबरमल पुत्र रामेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही मामले में मोरवन निवासी पुष्कर पुत्र नानालाल अहीर को नामजद कर लिया। ओझा ने बताया कि इस कार्यवाही में ट्रेपकर्ता अधिकारी पुलिस निरीक्षक सोनू शेखावत सहित टीम में पुलिस निरीक्षक हरिश्चंद्रसिंह, हेड कांस्टेबल मुनीर मोहम्मद व करणसिंह कांस्टेबल टीकाराम व सुरेश शामिल थे।

Don`t copy text!