Invalid slider ID or alias.

कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई ने नामांकन दाखिल किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तोड़गढ़।राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गांधीनगर चित्तौड़गढ़ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा घोषित प्रत्याशी अध्यक्ष पद के लिए चंदा बैरागी,उपाध्यक्ष पद के लिए फरीन कुरेशी महासचिव पद के लिए डोना भांभी,सचिव पद के समीरा बानू,अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा नामांकन इस दौरान छात्र नेता ललिता रैगर, छात्रा निविदिता लोट,डिंपल कुमावत, आरिन, मीनाक्षी राठौड़,ऋतु सेन, मीनाक्षी वैष्णव,सपना धाकड़,अनिता सालवी, मनीषा कुमावत, पूर्णिमा सेन, काजल प्रजापत, आरती सेन, निकिता पटवा, अनिता कुमावत, मनीषा चुंडावत, प्रीति कोमल, अंजली धारू, प्रवीण बानुशाह, नूर फातमा, समीना शाह,ममता रैगर, कृष्णा गुर्जर,नीलम, शिवानी कंडारा, अंजली सुथार, ईशा, प्रिया तेली, शुभम,निकिता भावर, भेरी गुर्जर, रेणु धोबी, संगीता गुर्जर, तमन्ना भाटी, टीना कुमावत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों में महामंत्री नगेंद्र सिंह राठौड़, नगर परिषद पार्षद रणजीत लोठ, टिंकू धामानी, पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, एडवोकेट अभिषेक गर्ग,पार्षद कमल गुर्जर, रामगोपाल लोहार, सरपंच प्रहलाद गुर्जर, पवन वैष्णव, महेश काकानी,राजेश सरगरा, कमल जयसिंघानी,सुमित मीणा, नवरतन जीनगर, पिंटू विजयवर्गीय, मनीष चावला, रोहित बोरीवाल, सहित कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!