नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते जिला अस्पताल के बाहर एक गौ नंदी हुआ दुर्घटना का शिकार, हुई मौत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़। नगर परिषद की लापरवाही के चलते फिर एक गौ वंश का एक्सीडेंट होने से मौत हो गई।
सुचना पर मौके पर पहुंचे कुछ गौभक्तों के कई बार फोन करने के बावजूद भी नगर परिषद् चित्तौड़गढ़ के बेरहम और गैर जिम्मेदार कर्मचारीयों और अधिकारियों के कानो जु तक न रेंगी और दुर्घटनाग्रस्त गौवंश की मौके पर ही हो गई मौत जिससे नाराज गौभक्त आज सोमवार को जिला प्रशासन के विरुद्ध पुरानी पुलिया अभिमन्यु गार्डन के पास पहुंच कर नाराजगी जाहिर करने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे।
गौभक्त विक्की सैनी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सामने कोई अज्ञात वाहन चारों तरफ नगर परिषद द्वारा संचालित रोड़ लाइटे बंद पड़ी होने से गौवंश से टकरा गया जिससे गौवंश नंदी घायल होकर मौके पर ही निचे गिर पड़ा और तड़पने लगा जिसकी सूचना मौके से ही नगर परिषद के कर्मचारियों को देने और मौके पर पशु एम्बुलेंस भेजने के लिए कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठाया गया जिससे इलाज समय पर नहीं मिलने से गौवंश की तड़प तड़प कर मौत हो गई जिससे गौभक्तों में आक्रोश और रोष व्याप्त है जिसपर सभी गौभक्त जिला प्रशासन से गौवंश की स्थाई सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग को लेकर आज धरना प्रदर्शन करेंगे।