Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बोंली-छात्र की मौत के विरोध में सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली। जालौर जिले में हुई दलित छात्र की हत्या को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिया ज्ञापन
एनएसयूआई बौली के कार्यकर्ताओं के द्वारा तीसरी कक्षा का छात्र दलित इंद्र कुमार मेघवाल सात वर्ष का जो सरस्वती प्राइवेट विद्यालय सुराणा गांव मे पढ़ता था विद्यालय में मटके से पानी पीने पर शिक्षक छैलसिंह ने छात्र इंदर कुमार मेघवाल को बुरी तरह से पीटा दलित छात्र बुरी तरह से घायल हो गया सात दिन बार इलाज के दौरान 13 अगस्त को अस्पताल में दम तोड़ दिया जिलाध्यक्ष ऋषि मीणा के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा बौली एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाऐ और कम से कम 50 लाख मुआवजा दिया जाए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और जातिवाद को लेकर एक कठोर कानून बनाया जाए ताकि ऐसी अनहोनी और किसी इंसान के साथ ना हो एनएसयूआई पुर्व जिला महासचिव राजेश मुराडिया ने बताया कि जब ईश्वर ने इंसान की बनावट एक की है और उनके अंदर पहनने वाला रक्त का रंग भी समान है तो फिर जातिवाद को लेकर आए दिन दलितों पर अत्याचार क्यों किए जा रहे हैं इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रेखराज पुनेता, कॉलेज इकाई अध्यक्ष आशीष मीना, जीतू खीरखड़ी, एवं कई एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Don`t copy text!