चित्तोड़गढ़-जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर चित्तोड़ कलेक्ट्रेट से पीएम कार्यलय तक पैदल यात्रा करेंगे जयपाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।शहर के निकटवर्ती रिठौला निवासी समाजसेवी जयपाल ओड पिछले कई वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग करते आए हैं उन्होंने कहीं बाहर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा, अपने खून से लिखा पत्र सौंपा एवं कलेक्ट्रेट पर और प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर हड़ताल, अनशन कर चुके हैं इसके बाद अब वह चित्तौड़ कलेक्ट्रेट से प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली तक पैदल यात्रा कर इस कानून को जल्द बनाने की मांग करेंगे।
जयपाल ओड ने बताया कि वह 5 सितंबर 2022 सुबह 11:00 बजे कलेक्ट्रेट से दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए रवाना होंगे यह यात्रा करीब 600 किलोमीटर की है और लगभग 25 दिन में यह यात्रा पूरी कर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे। उनका कहना है कि भारत के हर नागरिक को पक्का मकान मिले, सबको शुद्ध हवा, पानी एवं खाने लायक भोजन मिले इसके लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना अति आवश्यक है और इसी के लिए वह चित्तौड़ से दिल्ली तक की पैदल यात्रा कर इस कानून की मांग रखेंगे।