भीलवाडा/ बनेड़ा-नन्हे कान्हा का जन्मदिन केक काटकर मनाया ठाकुर जी के मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।
वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/ बनेड़ा। देशभर सहित बनेड़ा क्षेत्र के रायला कस्बे के रीको एरिया में चारभुजा मंदिर पर श्री कृष्ण की झांकियां सजाई गई। श्री कृष्ण भजनों पर बच्चों द्वारा नृत्य किया गया। रात्रि में केक काटकर नन्हे कान्हा का जन्मदिन मनाया गया। वहीं क्षेत्र के भटेड़ा व आसपास के गांवों में स्नातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी पर्व शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और दिन भर ठाकुर जी के मंदिर में सजावट एवं पर्व की तैयारियां की गई। तथा कई युवाओं व महिलाओं ने परिवार में सुख शांति समृद्धि व खुशहाली के लिए दिनभर उपवास रखा। शाम को ठाकुर जी के मंदिर में बुजुर्गों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। वहीं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल को स्नान और उनका पूजन किया और लड्डू गोपाल को गंगाजल और पंचामृत से स्नान कराकर स्वच्छ और सुंदर वस्त्र पहनाएं गए। इसके पश्चात उनको मुकुट, माला, बांसुरी आदि से सजाकर फिर चंदन, अक्षत, फूल और फल अर्पित किए गए।और इसके बाद भोग के रूप में पंजीरी माखन मिश्री मिठाई और मेवा अर्पित किया। इसके बाद लड्डू गोपाल की मंगलआरती कर नन्हे कान्हा की नजर उतारी गई। और बाद में पंजीरी का प्रसाद भक्तों में वितरित किया गया और सभी ने मनोकामनाएं पूर्ण होने की नन्हे कन्हैया से प्रार्थना की गई।