Invalid slider ID or alias.

डुंगला-लम्पी वायरस से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का किया छिड़काव।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री अमन अग्रवाल।

डूंगला। उपखंड क्षेत्र के बिलोट ग्राम पंचायत के सभी गांव में लम्पी रोग से बचाव के लिए दवा का छिड़काव किया गया राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र बिलोट के प्रभारी सुनील कुमार गुर्जर ने बताया कि आज बिलोट ग्राम पंचायत के ग्राम बिलोट महुड़ीखेड़ा तलावदा झांझलवास दुर्गा खेड़ा भुरकिया खुर्द में पशुपालकों के पशुओं के बाड़े में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा के घोल का छिड़काव किया गया दवा के छिड़काव के लिए ट्रैक्टर मशीन बगदीराम धाकड़ महुडी खेड़ा कमलचंद जाट हरीश कुमावत बिलोट जगदीश मेनारिया झांझलवास भंवर सिंह भुरकिया खुर्द गोवर्धन कुमावत बिलोट कन्हैया लाल धाकड़ तलावदा बाबूलाल धाकड़ तलावदा के द्वारा इन सभी गांवो में ट्रैक्टर मशीन से निशुल्क दवा का छिड़काव किया गया यह कार्य स्थानीय पशु चिकित्सा उप केंद्र के प्रभारी सुनील कुमार गुर्जर देवेंद्र सिंह झाला सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बिलोट और ग्रामीणों के सहयोग से किया गया दवा छिड़काव करवाने में नानालाल रावत पुष्कर शंकर रावत वीरेंद्र सालवी भरत जाट बब्लेश भेरूलाल धाकड़ कन्हैया लाल विकास धाकड़ मुकेश धाकड़ निर्मल पिंटू प्रहलाद धाकड़ जगदीश शर्मा आदि युवाओं ने सहयोग किया प्रभारी सुनील कुमार गुर्जर द्वारा ग्रामीणों को लम्पी रोग से बचाव के उपाय बताए गए साथ ही पशु बाड़ों में साफ सफाई रखने के लिए बताया गया सभी पशुपालकों ने निशुल्क दवा छिड़काव करवाने पर सुनील कुमार गुर्जर तथा सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला का आभार व्यक्त किया और दवा छिड़काव करवाने में सहयोग करने वाले ट्रेक्टर चालकों और युवाओं को धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!