वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़। जिले के शंभूपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थानीय युवा किसान नेता और तेजवीर सेना जिलाध्यक्ष राम प्रसाद जाट का जन्मदिन टीम राम प्रसाद जाट एवं क्षेत्रवासियों ने सेवा दिवस के रूप में मनाया।
मुकुंद डाँगी बामणिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा नेता राम प्रसाद जाट क्षेत्र में गरीबो के मसीहा के रूप में जाने जाते है और हर समय बिना जाती समाज देखे हर जरूरतमंद की मदद को आगे रहते है इसलिए युवाओं के नेता जाट का जन्मदिन कृष्ण जन्माष्टमी के दिन शुक्रवार को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
टीम के भेरू लाल जटिया ने बताया कि इस अवसर पर कई जगहों पर पौधारोपण के साथ ही चिकित्सालय में मरीजों को फल एवं जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं वितरित की साथ ही कई युवाओं ने रक्तदान कर जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर चरण सिंह जाट सरपँच प्रतिनिधि जालमपुरा, अविनाश जाट, भेरूलाल जटिया, नीलेश गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, राधे गुर्जर, अनिल जाट, विशाल जाट, रमेश डाँगी, मुकुंद डाँगी, दिनेश प्रजापत, ताराचंद डाँगी, मनोहर लाल जाट, सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।