राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की तैयारियों को लेकर बैठक 17 को जिले के सभी सरपंच व विभिन्न विभागों के अधिकारी जुटेंगे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार 17 अगस्त, बुधवार को 12 बजे प्रियदर्शिनी आडिटोरियम में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिले के समस्त सरपंचगण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा, जिला खेल अधिकारी, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सीबीईओ, प्रत्येक ब्लॉक से तीन-तीन शारीरिक शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी शामिल होंगे।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने सभी विकास अधिकारियों को सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधियों को इस बैठक में आने के लिए व्यक्तिगत रूप से आग्रह करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में 29 अगस्त से शुरू होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक की रूपरेखा व अन्य व्यवस्था को लेकर विभागवार चर्चा की जाएगी।