वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क
चित्तौड़गढ़। पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के अंतिम चरण में अब तक के सर्वाधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। सर्वाधिक मतदाता चितौड़गढ़ पंचायत समिति में होगें।
जिले की तीनों पंचायत समितियों चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं गंगरार में 3 लाख 32 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों पंचायत समितियों चितौड़गढ़, निम्बाहेड़ा एवं गंगरार के कुल मतदाताओं में 167504 पुरूष मतदाता एवं 165399 महिला मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। थर्ड जेन्डर के 4 मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करेगें। अंतिम चरण में मतदान के लिए कुल 464 बूथ बनाएं गए है।
जिला सांख्यिकी विभाग के अनुसार चितौड़गढ़ पंचायत समिति में 143411 कुल मतदाता जिनमें 72156 पुरूष व 71255 महिला मतदाता जो 188 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पंचायत समिति निम्बाहेड़ा में 115403 कुल मतदाता जिनमें 57811 पुरूष व 57588 महिला मतदाता एंव थर्ड जेन्हर के 4 मतदाता हैं जो 164 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी प्रकार पंचायत समिति गंगरार में 74093 कुल मतदाता मतदान करेंगें जिनमें 37537 पुरूष व 36556 महिला मतदाता जो 112 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।