Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-जन्माष्टमी के अवसर पर 18 अगस्त को 56 भोग महोत्सव का आयोजन, भजन संध्या भी होगी।

 

वीरधरा न्यूज़ चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 18 अगस्त को 7वी बार 56 भोग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रवीण लढ़ा ने बताया की लगातार 6 वर्षों से भगवान भगवान श्री साँवलिया सेठ जी को छप्पन भोग लगाया जा रहा है। इस वर्ष भी 18 अगस्त को भव्य भजन संध्या के साथ छप्पन भोग शिवालिक विहार कोलोनी, चामटी खेड़ा रोड पर लगाया जाएगा। भजन संध्या श्री नाथ सत्संग मंडल चित्तोड़गढ द्वारा की जाएगी। साँवलिया सेठ जी के मंदिर मंडपिया, भदसोडा से भगवान के स्वरूप को कार्यक्रम स्थल शिवालिक विहार चित्तोड़गढ पर गाजे बाजे व पुष्प वर्षा के साथ लाया जाएगा ओर शाम को 8 बजे छप्पन भोग लगाकर भजनो से रिझाया जाएगा रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव महाआरती के साथ मनाया जाएगा। महाआरती के पश्चात भोग का प्रशाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवालिक विहार के सभी सदस्य कार्य कर रहे है।

Don`t copy text!