Invalid slider ID or alias.

जाशमा-आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जाशमा में देशभक्ति गीत गायन हुआ।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा@ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा।आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शृंखला में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज 12 अगस्त को पुरे प्रदेश में एक समय में एक साथ एक करोड़ विद्यार्थियों के द्वारा एक स्वर में देशभक्ति के गीत गाने के लक्ष्य की कड़ी में आज राजकीय सीनियर हायर सेकंडेरी स्कूल जाशमा में विद्यार्थियों द्वारा प्रातः 10.15 बजे 10.40 तक राष्ट्र्गान, राष्ट्रगीत सहित कई देशभक्ति के गीतो का गायन किया गया। स्कूल में निर्धारित क्रम में सामूहिक गान हुआ वंदे मातरम गीत से शुरुआत हुई फिर क्रम से सारे जहां से अच्छा ,आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा हम होंगे कामयाब एक दिन, गीत गाए आखिर में राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई यह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान मुकेश कुमार सुखवाल मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रधान संपत लाल बोरदिया विशिष्ट अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिलीप कुमार जैन हरिशंकर रूणेजा घीसु लाल जाट फतेह सिंह राजपूत लोकेश कुमार शर्मा धर्मराज प्रजापत के मुख़्य आतिथ्य में संपन्न हुआ, स्काउट गाइड के पृथ्वीराज जाट, लखन मीणा बाबूलाल राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका स्कूल से गायत्री शर्मा मंजू शर्मा गोपाल सोमानी दिनेश चंद्र धोबी सहित सभी अध्यपाक अध्यापिकाए व बालक बालिकाए उपास्तिथ रहे। राष्ट्रगान के बाद बालक बालिकाओं ने वंदे मातरम से राष्ट्रगान तक क्रमवार 6 गीत गाए देशभक्ति गीतों का गायन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
संचालन अध्यापक इकबाल हुसैन ने किया।

Don`t copy text!