वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री पवन अग्रवाल।
डुंगला। कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में राखी का पर्व परम्परागत तोर तरीके से मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को कई पंडितों पंचांग में मतभेद के चलते ग्रामीण कशमकश में रहा। पंडित अशोक दास द्वारा बताया गया कि परिवारों में रक्षाबंधन के त्यौहार पर सामूहिक रूप से बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर सदैव रक्षा करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही भाइयों का मुंह मीठा कराया गया। इससे पूर्व ग्रामीणों महिलाओं द्वारा मंदिर,पूजा स्थल, व्यवसाय के साथ घरों मे विराजित प्रतिमाओं के राखी बांध कर परिवार में खुशहाली की कामना की । इसके साथ ही घरों के बाहर श्रवण कुमार का चित्र बना कर पूजा अर्चना कर जिमाया गया। शोकाकुल परिवारों में एक दिन पूर्व ही शोक की राखी बांध कर शोक निवारण रिवाज की परंपरा निभाई गई । व्यापारी वर्ग द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के राखी बांधी गई। वाहनों की पूजा अर्चना कर उनके भी राखी बांधी गईं। गुरुवार क़ो दिन भर बारिश का दौर चलता रहा। इस बरसात के चलते व्यवसायियों में चिंता की लकीरें देखी गई । फुल स्टॉक रखने के बाद भी ग्राहकी नहीं होने से परेशान दिखाई दिए। दोपहर बाद बादल छटने के साथ ग्राहकी का दौर चल पड़ा। बरसात के बाद भी पूरे दिन बहिन बेटियों के आने जाने का क्रम जारी रहा।