चित्तौड़गढ़ अर्बन बैंक चुनाव में मतदान 16 को संस्थापक सेठिया समर्थित सहकार ग्रुप के प्रत्याशी घोषित।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही संस्थापक अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने सहकार ग्रुप पैनल के प्रत्याशियों की घोषणा की है जिसमें सामान्य वर्ग से डॉ इन्द्र मल सेठिया, उद्योगपति शिवनारायण मानधना व सीए दिनेश सिसोदिया, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश चंद्र कांठेड़, उद्यमी व समाजसेवी बालकिशन धुत व राजेश काबरा, महिला वर्ग से शिक्षाविद कल्याणी दीक्षित व सीए दीप्ति सेठिया डाड, अनुसूचित जाति से सेवानिवृत उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति राधेश्याम आमेरिया, निंबाहेड़ा क्षेत्र से उद्यमी हरीश आहूजा, बेगू क्षेत्र से पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वर्दी चंद कोठारी एवम अनुसूचित जनजाति से बाबर मल मीणा को पैनल में उम्मीदवार घोषित किया गया है।
12 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे तक नाम वापसी की समयावधि के मध्येनजर संस्थापक अध्यक्ष डॉ सेठिया ने अन्य उम्मीदवारो से संस्था हित में सकारात्मक सोच से नाम वापसी की अपील की है साथ ही चुनाव होने की स्थिति में आगामी 16 अगस्त 2022 मंगलवार को चित्तौड़गढ़ स्थित केशव माधव सभागार में होने वाले चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कर सहकारिता को सशक्त बनाने की भी अपील की है।