Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-घर-घर तिरंगा अभियान का देवदा स्कूल से हुआ आगाज।

वीरधरा न्यूज़ चित्तोड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।

बड़ीसादड़ी। आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए घर-घर तिरंगा अभियान का आगाज उपखंड के विनायका ग्राम पंचायत के देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में घर-घर तिरंगा अभियान के नगर संयोजक धनपाल मेहता द्वारा किया गया। धनपाल मेहता ने बताया कि वे अपनी ओर से एक हजार राष्ट्रीय ध्वज नगर में वितरित करेंगे। जिसकी शुरुआत देवदा स्कूल में सम्मान के साथ पचास तिरंगा ध्वज विद्यार्थियों एवं नागरिकों को एक सादे समारोह में वितरित कर की गई। नगर संयोजक धनपाल मेहता ने कहा कि आजादी के 75 वें स्वाधीनता दिवस को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। विद्यालय में जब राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया तो देश भक्ति के भाव भरने वाले इस समारोह में भारत माता की जय के नारे गूंज उठे। धनपाल मेहता ने बताया कि पूरे देश में प्रत्येक नागरिक एवं प्रतिष्ठानों को 13 से 15 अगस्त तक घर-घर राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया जाने का पहली बार ऐसा स्वर्णिम अवसर प्राप्त हो रहा है। देश की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा ध्वज सभी पोस्ट ऑफिस में 25 रुपये शुल्क में उपलब्ध हो रहा हैं। धनपाल मेहता ने अपील करते हुए नगर वासियों व क्षेत्र के लोगों से विशेष आग्रह किया है कि सरकार द्वारा विशेष सब्सिडी दिए जाने के कारण सस्ती दर पर मिलने वाले तिरंगे को अपने घर पर जरूर फहराएं। प्रत्येक घर पर तिरंगा ध्वज लहराएं इसके लिए घर-घर तिरंगा अभियान के नगर संयोजक एवं उनकी पूरी टीम आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क व वाहन रैलियां सहित हर संभव प्रयास कर रही है।

60 विद्यार्थियों को बांटे स्कूल बैग।

घर-घर तिरंगा अभियान की शुरुआत के साथ ही देवदा स्कूल में अध्ययनरत साठ जरूरतमंद विद्यार्थियों को धनपाल मेहता की ओर से स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम से पूर्व धनपाल मेहता का विद्यालय परिवार की ओर से ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। भामाशाह धनपाल मेहता ने विद्यार्थियों को कभी भी नशा नहीं करने एवं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। नन्हें -नन्हें बच्चों को जब स्कूल बैग मिले तो उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदय लाल सुथार, पूर्व अध्यक्ष जगदीश चंद्र सुथार, मोहित मेहता, शिक्षक पूरण दास वैष्णव, कमलेश कुमार वैष्णव, प्यारे लाल मीणा, नरेंद्र सिंह तंवर, शिक्षिका रेखा पोखरना व शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा आदि मौजूद थे।

Don`t copy text!