वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री विनोद नागोरी।
निम्बाहेड़ा। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर निम्बाहेड़ा उपखण्ड़ के पायरी, कारुण्डा, साण्ड, धनोरा, फलवा सहित क्षेत्र के आदिवासी ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाल कर सामाजिक एकता का परिचय दिया।
रैली के आरम्भ में कारूण्डा ग्राम पंचायत भवन पर भारतीय जनता पार्टी के जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर द्वारा कारुण्डा सरपच रतन भील का उपरना ओढ़ाकर कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष माधु जाट, पं.स. सदस्य मेघराज जाट, उप सरपंच गिरधारीलाल जाट, मंत्री सुनील जाट, भोपराज जाट, बूथ अध्यक्ष गिरधारी लाल जाट, ओमप्रकाश जाट, एससी मोर्चा उपाध्यक्ष रतनलाल मेघवाल पायरी, उम्मेदराम जटिया, प्रकाश जटिया आदि ने रैली में आए आदिवासी ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं का भी उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया एवं शुभकामनाऐं दी।
इस दौरान रेली में उपस्थित सभी सदस्यों ने राणा पुंजा एवं भारत माता की जय के जयकारे लगाकर उत्साहवर्धन किया।
रैली में रमेश भील धनोरा, भोपराज धनोरा, रमेश भील पायरी, गणपत, भेरुलाल, महेन्द्र, धर्मराज, शान्तिलाल, कन्हैयालाल, रतन भील पायरी, कालू भली फलवा, नारायण, रामलाल, मोहनलाल, जसवंत, बाबूलाल, पप्पूलाल, भेरुलाल, नारायण, रमेश भील सहित पायरी, कारूण्ड़ा, धनोरा एवं साण्ड आदि क्षेत्र के आदिवासी समाज के ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात माधु जाट द्वारा अल्पाहार करवा कर रैली को चित्तौडग़ढ़ के लिए रवाना किया गया।