Invalid slider ID or alias.

गांव के सर्वांगीण विकास के लिए भामाशाह को आगे आने की आवश्यकता: सरपंच शर्मा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़/बिजयपुर। दिनांक 8 अगस्त 2022 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिजयपुर में कमरा निर्माण हेतु स्वर्गीय हीरालाल लड्ढा व स्वर्गीय नजर देवी लड्ढा की स्मृति में बिजयपुर गांव के समाजसेवी व भामाशाह कैलाश चन्द्र लड्ढा व महेश चन्द्र लड्डा द्वारा एक लाख एक हजार की राशि का चैक प्रदान किया गया। यह चैक ग्राम पंचायत बिजयपुर के सरपंच श्याम लाल शर्मा के हाथों प्रधानाचार्य ज्ञान मल खटीक को भेंट किया।
इस अवसर पर बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा ने कहा कि विजयपुर के निवासी लड्ढा परिवार गांव के विकास में पिछले कई वर्षों से हमेशा आगे रहे हैं। इसीलिए ग्रामवासियों से मेरा अनुरोध है कि गांव के विकास के लिए भामाशाह को आगे आना चाहिए ताकि गांव का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर श्री गढ़बोर चारभुजा सेवा संस्थान के अध्यक्ष संजय शर्मा, कालू चेचानी, सुनील चेचानी, प्रवीण टांक, कमल मूंदड़ा, बाबूलाल मूंदड़ा ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर वार्ड पंच राजू पराशर, वरिष्ठ अध्यापक दिलीप कुमार शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक ख्याली लाल कुमावत, वरिष्ठ लिपिक दिलीप कुमार देवकी आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ज्ञानमल खटीक ने सरपंच श्यामलाल शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Don`t copy text!