12 अगस्त को गोरा-बादल स्टेडियम होगा देशभक्ति से सराबोर सुबह 10.15 बजे होगा देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 12 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 10.15 बजे सामूहिक देशभक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम गोरा – बादल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे जिले में होने वाले समारोह के आयोजन हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में देश भक्ति गीत गायन कार्यक्रम जिला एवं ब्लॉक स्तरीय निर्धारित क्रम में गीत सामूहिक रूप से गाए जाएंगे। इनमें वन्देमातरम-सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दुस्तान की, झण्डा उंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब एक दिन एवं राष्ट्रगान होगा। कार्यक्रम सुबह 10.13 से 10.50 बजे तक होगा।
विभागवार सौंपी जिम्मेदारी
गोरा बादल स्टेडियम (समारोह स्थल) पर बैठक व्यवस्था हेतु समुचित कुर्सियों की व्यवस्था, टेन्ट व बरसात की स्थिति को देखते हुए (वाटर प्रूफ) की व्यवस्था आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा की जाएगी।
समारोह स्थल पर प्रवेश में किसी को समस्या न हो इस हेतु पुलिस विभाग द्वारा ध्यान रखा जाएगा। कोविड- 19 की गाइडलाइन की पालना हेतु समारोह स्थल के मुख्य द्वार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मेडिकल टीम का गठन करेंगे। अतिथियों एवं अन्य आगन्तुकों का थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइज करने सहित अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई।