वीरधरा न्यूज़।बेंगु@श्री महेन्द्र धाकड।
बेगूं। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शौर्य व पराक्रम यात्रा बाबा बुढा अमरनाथ यात्रा करवाई जाती है, जो पिछले 3 सालों के बाद इस वर्ष 28 जुलाई से 8 अगस्त तक यह यात्रा चलेगी इस यात्रा में पूरे भारतवर्ष से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व उनके परिवार के साथ यात्रा की जा रही है, इस यात्रा में लाखों की संख्या में बजरंगी बड़े हर्ष और उल्लास से यात्रा का संपूर्ण ले रहे हैं।
इसी दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बेगू के 34 बजरंगी यात्रा में भाग लिया। बताया की यह यात्रा 28 जुलाई सुबह 6 बजे पुराने बस स्टैंड से शुरू हुई जो चित्तोड़ गढ़ से ट्रेन में बैठकर सभी 29 को जम्मू पहुचे ओर वही से बजरंग दल के केम्प में तीन प्रान्त के बजरंगियों की एक साथ यात्रा हुई जिसमें इस पूरी यात्रा के सह संयोजक चितोड़ प्रान्त प सयोजक दीपक प्रजापत के नेतृत्व में यह यात्रा सम्पूर्ण हुई।
यात्रा में बाबा बुढा अमरनाथ, शिव पौड़ी, वैष्णो देवी ,अमृतसर गोल्डन टेम्पल ,अटारी वागा बॉर्डर आदि स्थानों के दर्शन करते हुए अमृतसर से कोटा होते हुए 4 अगस्त शाम को बेगू पहुच कर यात्रा सम्पूर्ण की। इस दौरान आपणो बेगूँ ग्रुप ,बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व बेगूँ नगर वासियो ने स्वागत किया।