वीरधरा न्यूज़।कपासन@डेस्क।
कपासन।चित्तौड़गढ़ की विधानसभा कपासन से जिलें की प्रत्येक विधानसभाओं में ग्राम नुक्कड़ सभाओं के आयोजन का शुभारंभ 7 अगस्त से होना है जिसमें कपासन विधानसभा क्षेत्र में 121 सभाएं करने का निर्णय लिया गया। इस नुक्कड़ सभाओं को सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए अभी से ट्रायल आधारित नुक्कड़ सभाओं आयोजन जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल के निर्देशन में किया जा रहा है ताकि होने वाली नुक्कड़ सभाओं में अधिक से अधिक आम जन की समस्याओं को एकत्रित किया जा सके।
आज कपासन पंचायत समिति के दोलजी का खेड़ा में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने आम आदमी के विधानसभा कोर्डिनेटर जगदीश जाट को अपने गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों द्वारा बताई गई समस्याओं में गांव दोलजी खेड़ा से सूरजपुरा तक रास्ता खराब रास्ते को डामरीकरण करवाना, गांव में पानी की समस्या के साथ नल सुविधा नहीं होने से मांग की गई, गांव में रोड लाइट नहीं होने और ग्रामीणों को राशन लेने के लिए दूर जाना पड़ता है की समस्या बताई गई। गांव दोलजी खेड़ा के स्कूल में पानी की समस्या से भी ग्रामीणों ने अवगत कराया।
गांव वालों ने अरविंद केजरीवाल के दिल्ली और पंजाब वाली सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री, शिक्षा फ्री, इलाज फ्री पानी फ्री है, 25 सौ रुपए पेंशन, मोहल्ला क्लिनिक, यात्रा फ्री, 18 साल से ऊपर हर महिला को 1000 प्रतिमाह फ्री है वैसी सुविधाएं राजस्थान को भी मिले इसके लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।
नुक्कड़ सभा में अमर सिंह, राजपाल सिंह, बक्षीराम, कमला बाई, राजू बाई, मागु लाल, पर्वत सिंह,मोहित सिंह, छोटू लाल, मांगी बाई आदि ने भाग लिया।