जो अवतार लेते हैं, वो भगवान है और जो जन्म लेते हैं, वो मनुष्य प्राणी है- पं. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री विनोद नागोरी।
निम्बाहेड़ा। जे.के. कैलाश नगर-2 में एक अगस्त से आरंभ हुई नो दिवसीय श्रीराम कथा के तीसरे दिन प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के साथ प्रवचन सम्पन्न हुआ। आज कथा वाचक प्रयाग राज निवासी पं. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने मानव समाज को धर्म के प्रति जागरुक करने की प्रेरणा प्रदान करते हुए अधिक से अधिक धर्म लाभ लेने का आग्रह करते हुए बताया कि जो अवतार लेते है, वो भगवान है और जो जन्म लेते है वो मनुष्य (प्राणी) है। आज की कथा के मुख्य अतिथि जे.के. सीमेन्ट के महाप्रबन्धक मानव संसाधन विभाग के प्रभाकर मिश्रा व उप महाप्रबन्धक तुलसी दास सनाढ्य ने महाराज श्री को उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया तथा आशीर्वाद लिया। गुरुवार को श्री राम कथा के चौथे दिन श्री राम के नामकरण के साथ ही भगवान की बाल लीलाओं एक देवी अहिल्या के उद्धार के प्रसंगों की सजीव झांकियों के साथ वर्णन किया जाएगा।