Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-थाना राशमी की सूचना पर खनिज विभाग ने जब्त किया 280 टन अवैध बजरी स्टॉक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना राशमी के पहुँना चौकी इंचार्ज की सूचना पर मंगलवार को खनिज विभाग ने बड़ी मात्रा में 280 टन अवैध बजरी का स्टॉक जब्त कर 5 व्यक्तियों को नामजद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थाना राशमी के पहुना चौकी इंचार्ज सहायक उपनिरीक्षक चांदमल की सूचना पर खनिज विभाग चित्तौड़गढ़ द्वारा नेवरिया के पास सरकारी पड़त जमीन पर स्थित 280 टन अवैध बजरी स्टॉक को जप्त किया गया है। मामले में नेवरिया निवासी ओमप्रकाश जाट व राजू जाट, मैदाखेड़ी निवासी सुरेश गुर्जर तथा जवासिया निवासी मुकेश जाट व सत्तू प्रजापत के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पेश कर थाना राशमी पर प्रकरण दर्ज किया है।

Don`t copy text!