वीरधरा न्यूज़।बौंली @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय बौंली के सहायक अभियंता सोमराज मीणा द्वारा दिए गए एनएच 11बी के सड़क मार्ग से अतिक्रमण हटाने के नोटिस को लेकर बौंली नगर पालिका मुख्यालय ग्राम पंचायत लाखनपुर बोरखेड़ा व मित्रपुरा तहसील के ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। इस कारण ग्रामीणों ने बौंली उपखंड मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वालों में सूरजमल वैष्णव, शंकर लाल मीणा, इकरामुद्दीन, रामसहाय गुर्जर, महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भाडोती बौली मित्रपुरा हाईवे ग्राम पंचायत लाखनपुर खोहरी के मुख्य आबादी से होकर 11 एनएचबी सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर निर्माण विभाग द्वारा नोटिस दिए गए हैं जिसके अंतर्गत 40 मीटर आम रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने के आदेश है। आदेश के तहत सरकारी विद्यालय प्राचीन मंदिर मस्जिद व अनेकों कच्चे-पक्के मकानों को टूटने की संभावना है। इस को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को एचएन 11 सड़क निर्माण कार्य अन्य जगह से करने व उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के जारी नोटिस के तहत बौंली एवं मलारना डूंगर उपखंड के एसडीएम व तहसीलदारों को अतिक्रमण को 91 के तहत अतिक्रमण कारवाई करने के लिए सूचित किया गया है। अतिक्रमियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवा कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।