वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा @डेस्क
शंभूपुरा में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है और जहा पूर्व में कस्बे में एक ही कोरोना पोसीटिव एक्टीव केस था वही अब एक ओर कोरोना केस आने के बाद अब क्षेत्र में 2 एक्टीव केस हो गए है।
पीएमओ दिनेश वैष्णव ने बताया कि अरनिया पन्थ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा पूर्व में कोरोना पोसीटिव आये संक्रमित के सम्पर्क में आये 5 लोगो के सेम्पल लिए गए जिसमे से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन जिला मुख्यालय पर जांच करवाने पर एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पोसीटिव आने के बाद उसे होम आइसोलेटेड किया गया है। अब कस्बे में 2 एक्टीव केस हो गए है।
बता दे कि क्षेत्र में अब सर्दी के साथ ही कोरोना रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है वही अभी भी लोगो की कोरोना के प्रति लापरवाही देखी जा रही है इससे यह कहना गलत नही होगा कि अगर यही हालत आगे भी रहे तो क्षेत्र में कोरोना महाविस्फोट होगा।
स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रसासन निरंतर लोगो से कोरोना गाइडलाइंस की पालना के निर्देश दे रहा है लेकिन फिर भी चोराये ओर बाजार में लोग इसकी पालना करते नजर नही आ रहे है।
Invalid slider ID or alias.