चित्तोड़गढ़-स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने के समर्थन में यूथ मूवमेंट का हस्ताक्षर अभियान जारी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के नेतृत्व में सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान रविवार को भी जारी रहा ।
यूथ मूवमेंट के नगर महासचिव सुनील रघुवंशी ने बताया कि राजस्थान में सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में 85 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग के समर्थन में रविवार को चामटीखेड़ा चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान संपन्न हुआ। इस हस्ताक्षर अभियान में छात्राओं और महिलाओं ने विशेष रूचि दिखाई और दूसरों को हस्ताक्षर करने के लिए भी प्रेरित किया।
संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट‘ पिछले कई सालों से सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाने की मांग कर रहा है। उन्होने बताया कि युवाओं की इस मांग को लेकर हमने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर अवगत कराया है। यूथ मूवमेंट को विश्वास है कि मुख्यमंत्री युवाओं की रोजगार की समस्या को समझते हुए प्रदेश में सरकारी नौकरियों और निजी उपक्रमों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का कानून बनाकर इतिहास बनाएंगे ।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष मुख्तार अहमद, महासचिव सुनील रघुवंशी, घनश्याम सोनी, प्रवीण गवारिया, कार्तिक सारस्वत, उमेश गवारिया, ईशु वैष्णव,जगदीश वैष्णव, बद्रीप्रसाद तिवारी, नारायण सिंह, रोशन नायक, लोकेश साहू, महावीर शर्मा आदी मौजूद रहे।