वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। विशाल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दिनांक 30 जुलाई शनिवार को ग्रीन-डे मनाया गया। इस दौरान विशाल अकादमी के जूनियर सेक्शन में प्ले ग्रुप से तीसरी कक्षा तक के छोटे-छोटे बच्चों को प्रकृति की रक्षा व उसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल सरोज कुमावत ने बताया कि ये ग्रीन डे सावन के आगमन का भी सूचक है। बच्चे ग्रीन डे के माध्यम से यह संदेश देना चाहते है कि हमारा पर्यावरण जो प्रदूषित हो रहा है। हमें उसे स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। बच्चे हरियाली का संदेश देने के लिए हरे रंग की वेशभूषा पहन कर आये। बच्चों ने वातावरण की शुद्धता और नन्हे मुन्ने बच्चों ने वातावरण और पेड़ो पर कविताएं उच्चारण करके सभी का मन मोह लिया। स्कूल निदेशक बंशीधर कुमावत ने बच्चो को ग्रीन डे का महत्व बताते हुए उन्हे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की प्रेरणा दी। बच्चों और अध्यापकों ने वृक्ष लगाओ और पर्यावरण बचाओ के नारे लगाए। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापकों ने छोटे-छोटे बच्चों को पेड़ों के महत्व को बताया और अधिक से अधिक घर, स्कूल व अपने आसपास में पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। इस अवसर पर स्कूल निदेशक बंशीधर कुमावत प्रिंसिपल सरोज कुमावत, व्यवस्था प्रमुख रंजू शर्मा, खुशी साहू, कृतिका शर्मा, कृष्णा कुमावत, प्रिया तुंगारिया, रेणू चावला, ज्योति लोट उपस्थित रही।