Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- दुर्ग में मनेगा आजादी का अमृत महोत्सव पर्यटन विभाग करवाएगा 1 से 15 अगस्त तक सांस्कृतिक कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पर्यटन विभाग की ओर से जिले में प्रमुख पर्यटन स्थलों और स्मारकों पर देशभक्ति, राजस्थान की लोक संस्कृति और विविधता से परिपूर्ण लोक कलाओं पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन
किया जाएगा। पर्यटन विभाग, चित्तौड़गढ़ के सहायक निदेशक विवेक जोशी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विभिन्न स्मारकों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इन कार्यक्रमों में स्थानीय लोक कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। आजादी का अमृत महोत्सव केंद्र और राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े देशभक्ति के उत्साह को फिर से जागृत करना और नवीनीकृत करना, स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करना है।

Don`t copy text!