Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-जालमपुरा में आयोजित हुई आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले में आम आदमी पार्टी ने ग्राम सम्पर्क अभियान चालू कर दिया है जिसके तहत जिला कोर्डिनेटर अभियंता अनिल सुखवाल के निर्देशन में जिले की कपासन पंचायत समिति के गांव जालमपुरा में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जालमपुरा में आयोजित इस नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कपासन विधानसभा कोर्डिनेटर जगदीश जाट ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया। नुक्कड़ सभा में चर्चा के दौरान  ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की जिसमें पहली और मुख्य समस्या गांव में सीसी रोड नहीं होना बताया साथ ही गांव जितिया से बालाजी तक कच्चा रास्ता बहुत खराब होना बताया जिसे डामरीकरण कराए जाने की मांग रखी। वही दूसरा रास्ता जितिया से पाचली तक कच्चा रास्ता बताया गया जिसे भी डामरीकरण करवाएं जाने के साथ जितिया से छापरी के बीच के नाले की खराब पुलिया जो कि बारिश आने पर लोगों के लिए परेशानी का कारण बना रहता है की हाइट ऊपर उठाने की मांग रखी गई। नुक्कड़ सभा में जालमपुरा के ग्रामीणों ने भाग लिया जिसमें अंबालाल जाट, चुन्नीलाल जाट, पप्पू लाल जाट, भुरी लाल जाट, जमना लाल जाट, देवी लाल जाट, पुष्कर जाट आदि शामिल थे।

Don`t copy text!