Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-अंतर्राष्ट्रीय महिला वैश्य महासम्मेलन व महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय ने मनाया वृक्षारोपण उत्सव।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला शाखा जिला इकाई व महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने संयुक्त रूप से हरित कैम्पस अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण बुधवार को आयोजित कर प्राचार्य डा गोतम कुकडा, महासम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा आई एम सेठिया, महिला प्रांतीय उपाध्यक्ष डा सुशीला लड्ढा, जिला अध्यक्ष सुनील जागेटिया, महिला जिलाध्यक्ष सीए अंकुर गोयल, जिला युवा अध्यक्ष हेमंत डांगी, जिला महामंत्री सीए नितेश सेठिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमे महाविद्यालय परिसर में सौंदर्यीकरण के मद्देनजर चिन्हित पौधे लगा कर पर्यावरण उत्सव मनाया।
जिला महिला महामंत्री लीला आगाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वाति छाजेड के अनुसार मुख्य अतिथि डा कूकड़ा ने कहा की महाविद्यालय विकास में समाजसेवी संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। डा सुशीला लड्ढा ने कहा की वैश्य समाज की महिलाएं जागृत होकर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभायेगी।
प्रांतीय उपाध्यक्ष डा सेठिया ने कहा की शहर के प्रत्येक परिवार का महाविद्यालय से जुड़ाव हे व महाविद्यालय का विकास शहर का विकास का ही भाग है जिसमे वैश्य फेडरेशन महती भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष सीए अंकुर गोयल ने स्वागत उद्बोधन देकर कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डा नरेंद्र गुप्ता, प्रो राजकुमार लड्ढा ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में डा के एस कांग, संदीप शर्मा, प्रो मोहम्मद शमशुद्दीन, डा भारती मेहता, पूनम शेरी डा अरुण चौधरी व महिला सदस्य अंजू कोठारी, कल्पना मेहता, ज्योति अग्रवाल, तरुणा जागेटिया, अलका माहेश्वरी, राखी गर्ग, निशा भंडारी, मोनिका मेहता, अलका चौखड़ा, किरण शिशोदिया, तुषित्ता सांखला ने वृक्षारोपण अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। स्वाति छाजेड व तुषिता सांखला ने अतिथियों व नवीन सदस्यो का उपरना से स्वागत किया।संचालन व आभार जिला महामंत्री लीला आगाल ने व्यक्त किया।

Don`t copy text!