वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। हरियाली अमावस्या पर्व पर 28 जुलाई, गुरुवार को चित्तौड़गढ़ दुर्ग एवं श्रीसांवलिया जी मंडफिया में आयोजित होने वाले मेले के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ को चित्तौड़गढ़ दुर्ग, उपखंड अधिकारी भदेसर को श्री सांवलिया जी, मंडफिया, तहसीलदार बस्सी को नीलिया महादेव, उपखंड अधिकारी राशमी को मातृकुंडिया तथा उपखंड अधिकारी बेगू को मेनाल क्षेत्र में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जिला कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पुलिस के साथ समन्वय रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस अधिकारियों को भी अपने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ सामंजस्य स्थापित रखते हुए क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।