बैंक कर्मचारी की कार को एक जीप में आये दो बदमाशों ने रोकने का ईशारा किया, नही रोकी तो पिस्टल दिखा कर डराने का प्रयास किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। भीलवाड़ा जा रही एक बैंक कर्मचारी की कार को चित्तौडग़ढ़ से गंगरार के बीच एक जीप में सवार दो बदमाशों ने कार रोकने का ईशारा किया। जब कार नहीं रोकी तो उसे पिस्टल दिखा कर डराने का प्रयास किया। इसके बाद कार चालक ने कार को तेजी से भगाई तो फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए बदमाशों ने कार को पीछे से टक्कर मार दी कार एक ट्रक से टकरा गई और कार चालक घायल हो गया। बाद में मौके पर आसपास के लोगों ने पहुंच कार चालक को निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़ के प्रतापनगर निवासी कौशल पुत्र लेखराज बुधानी भीलवाड़ा के एक निजी बैंक में कार्य करता है। वह गुरुवार दोपहर को भी भीलवाड़ा से चित्तौडग़ढ़ के लिए अपनी कार से निकला। भीलवाड़ा मार्ग पर गंगरार के निकट मेवाड़ विश्वविद्यालय की पुलिया के निकट एक जीप में सवार होकर आए दो लेागों ने बुधानी को कार रोकने का ईशारा किया। कार नहीं रोकने पर उन्होंने कुछ दूर आगे निकल कर उसे पिस्टल दिखा दी। इससे घराकर बुधानी ने गंगरार के स्टेशन चौराहे से यू टर्न लिया और कार को चित्तौडग़ढ़ की ओर तेज गति से दौडाय़ा। इसी बीच बदमाशों ने भी उसका पीछा किया और डेट के निकठ कार को पीछे से तेज टक्कर मार दी। जिससे कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार बैंक कर्मी बुधानी भी घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने दौड़कर बाहर निकाला। बाद में कार को टक्कर मारने वाले बदमाश भी फरार हो गए। बुधानी ने आशंका जताई कि उसने हाइवे पर एक सफेद रंग की जीप को ओवर टेक किया था और संभवतया यह जीप एवं उसमें सवार बदमाश वही थे। पुलिस ने माामले की जानकारी लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।