Invalid slider ID or alias.

हाथोंहाथ हुई सुनवाई, राहत पाकर खिले चेहरे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआईटी स्थित जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। लगभग तीन घंटे तक चली जनसुनवाई के दौरान 70 से ज्यादा परिवादियों ने अपनी समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत करवाया। प्रभारी सचिव डॉ. जोगाराम भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुडे़ और आमजन की समस्याओं को सुना। डॉ. जोगाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिक्रमण सहित अन्य प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए जनसुनवाई में पहुंची एक महिला की सुनवाई करते हुए प्रभारी सचिव ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने हर परिवादी की समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना और हाथों हाथ संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। किला रोड पर कचरा डिपो की वजह से स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी के बारे में जिला कलक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को कचरा डिपो शिफ्ट करने सहित अन्य संभावनाओं पर विचार करने और घर-घर कचरा संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। पानी, बिजली, अतिक्रमण, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, रास्ते के प्रकरण, प्रदूषण, पट्टा, मनरेगा, आवासीय योजना में सुविधाओं सहित अन्य मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। वहीं, सतर्कता समिति की बैठक में 16 प्रकरण रखे गए, इनमें से तीन प्रकरणों का निरस्तारण हुआ। शेष प्रकरणों में आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन गितेश श्री मालवीय ने संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, राजभवन आदि से प्राप्त प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान कपासन प्रधान भेरूलाल चौधरी तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Don`t copy text!