Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-स्पीक मैके के तत्वावधान में खरडी बावड़ी ओर खोर में हुई कथक की प्रस्तुतियां।

 

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

 

चित्तौड़गढ़।पूर्व चेयरपर्सन जे.पी.भटनागर ने बताया कि  अंतर्राष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके के द्वारा जिले में निशुल्क किए जा रहे कार्यशाला प्रस्तुति में कथक कलाकार लीना मालाकार की बुधवार को 2 प्रस्तुतियां हुई। पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरड़ी बावड़ी में हुई। यहां प्रधानाध्यापक राजेंद्र कुमार निमावत ने कलाकार का स्वागत किया एवं कलाकार परिचय दिया। यहां पर प्रीति शर्मा, नीमा बांगड़, प्रवेश राव, उर्मिला सैनी, चेतना वैष्णव तथा सरिता कंवर उपस्थित थे। दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरी में चैन सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में हुई। प्रधानाचार्य राजेश टेलर ने कलाकार का स्वागत किया।

यहां पर ममता, चंद्रप्रकाश खींची,  दुर्गा प्रसाद गौड़, मंजू त्रिपाठी, रेखा चाष्टा, राजकुमारी पुरोहित, शिवकुमार वैष्णव, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, दिनेश चन्द्र पटवा तथा यशपाल सिंह उपस्थित थे।

कथक कलाकार मालाकार द्वारा सर्वप्रथम शिव स्तुति की, उसके पश्चात गणेश स्तुति में विग्नेस्वराय वरदाय, एक स्वरूपी प्रियाये, लंबोदराय प्रस्तुति दी। दशावतार के बारे में बताया। तत्कार में कवित  में सखियों की बातचीत बताई। गुरु वंदना की, तथा यह भी बताया कि किस-किस राज्य में कौन से शास्त्रीय नृत्य होते हैं।

भटनागर ने बताया कि 21 जुलाई गुरुवार को निंबाहेड़ा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रथम प्रस्तुति 10 बजे होगी तथा द्वितीय प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा में 11.30  बजे होगी।

Don`t copy text!