वीरधरा न्यूज़। जयपुर @ श्री राहुल भारद्वाज.
जयपुर, 01 दिसम्बर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी एजेंसियों द्वारा पिछले वर्ष जहाँ 266.19 लाख एमटी धान की खरीद की गई थी, वहीं अब तक 315.87 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा जा चुका है। कुल खरीद का 64 प्रतिशत अकेले पंजाब के किसानों से खरीद की जा चुकी है, जिसके लिए डाॅ. पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों के कल्याण हेतु लिये जा रहे ऐतिहासिक फैसलों की प्रशंसा की है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा किसान हित में बनाये गये कृषि कानूनों से किसानों की आर्थिक उन्नति हो रही है, किसानों को फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस के शासनकाल में किसानों की हुई बदहाली से निकालकर उनके कल्याण और तरक्की के रास्ते खोल रहे हैं। नीम कोटेड यूरिया, साॅयल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसानों के लिए पेंशन, एफपीओ श्रृंखला, 24 फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना करना सहित वर्तमान कृषि कानूनों के जरिए भी केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक उन्नति के साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्पित है।
डाॅ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने देश के किसानों को पहले ही आश्वस्त कर चुके हैं कि एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी, कृषि मण्डियों में व्यापार जारी रहेगा और काॅन्टैक्ट फार्मिंग में किसानों का मालिकाना हक एवं पैदावार की वाजिब कीमत बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले के 5 सालों में गेहूँ की खरीद पर लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये किसानों को मिला। वहीं मोदी जी के शासनकाल में 5 सालों में 3 लाख करोड़ रूपये किसानों को मिल चुका है, जो कांग्रेस के शासनकाल से लगभग दोगुना है। मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आस दोगुनी करने के प्रति संकल्पित होकर कल्याणकारी फैसले ले रही है।
डाॅ. पूनियां ने ट्वीट कर देश की सीमाओं के प्रहरी, कर्तव्यनिष्ठ वीर जवानो को भारतीय सीमा सुरक्षा बल के 56वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र को आपके पराक्रम पर गर्व है।