वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। कस्बे के घाटी मे श्री संकट मोचन घाटी वाले बालाजी महाराज के दरबार में चल रही श्री शिव महापुराण की कथा मे श्रीबालाजी महाराज का जन्म महोत्सव मनाया गया तथा कन्नोज से श्री ठाकरजी। का वेवाण लाया गया और सावा के पाल वाले बालाजी महाराज के महत श्री 108 श्री राम बालक दासजी महाराज पधारे उन्होने कथा के व्यासजी संत श्री बाल अनुजदासजी महाराज का माला पहनाकर स्वागत किया और बताया कि दुष्ट लोग संतो को और भगवान के भगतो को हर युग मे परेशान करते आए है किंतु भगवान के भगतो को घबराना नही चाहिए और ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए।
संत श्री बाल अनुज दासजी ने बताया कि श्रीराम जी कि पुजा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते है और हनुमानजी कि पुजा करने से श्री रामजी और हनूमान जी की पुजा करने वाले साधक पर सभी दैवी देवता प्रसन्न हो जाते हैं।
इस मौके आस पास के गांवों भक्त कथा श्रवण करने पहुंच रहे।
आयोजन समिति के पंडित किशन जी महाराज द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सभी अतिथियों भामाशाहों व संतों का स्वागत किया जा रहा है। कथा पूर्णाहुति बाद नानी बाई रो मायरो कि कथा वाचन होगा।
कथा के दौरान भीलवाड़ा के संत सागर दास जी महाराज का भक्तों को सानिध्य प्राप्त हुआ
Invalid slider ID or alias.