डुंगला-नंगा खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय से 90 किलो गेहूं के साथ दो गैस की टंकी तथा अन्य सामग्री ले गए चोर।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
चिकारड़ा। चिकारड़ा सहित क्षेत्र में चोरों के हौसले फिर बुलंद एक के बाद एक चोरी को दे रहे अंजाम। इसी संदर्भ में भाटोली बागरियान पीईईओ क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंगाखेड़ा मे 18 जुलाई रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के रसोईघर सहित कक्षा कक्ष के ताले तोड़कर कई प्रकार की सामग्री चुरा ले गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि दोपहर 1 बजे विद्यालय समाप्ति के पश्चात विद्यालय बंद कर ताले लगाकर घर गए थे। 18 जुलाई को प्रातः 7:00 बजे विद्यालय पहुंचे तो रसोईघर सहित कक्षा कक्ष के ताले तोड़े हुए थे। तथा अलमारी में सामान बिखरा हुआ था जगह जगह चोरों द्वारा सामान को बिखेर दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि चोरी गए सामान में मोटे मोटे रूप से जो सामने देखने में आया है दो गैस के सिलेंडर एक खाली एक भरा, एक-दो बर्नल वाला चूल्हा, प्रेशर कुकर 5 लीटर, स्टील की प्लेट और कटोरिया जिसमें, एक कैची, 6 छाता, दो पेन स्टैंड, 3 स्टील के डिब्बे, एक लोठा स्टील का, एक डंडी बार लौठा, 40 फ्लैट और 50 कटोरिया, गेहूं लगभग 90 किलो थे। अक्षय पेटी ( दान पात्र ) अनुमानित राशि ( 800 से 1200 रूपये ) थे। इसको लेकर प्रधानाध्यापक द्वारा थाना मंगलवाड़ में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें चोरी को लेकर गए सामान का विवरण सहित हवाला दिया गया। थाना मंगलवाड़ द्वारा बताया गया कि चोरी को लेकर एक रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इधर ग्रामीणों का कहना है कि चोरों द्वारा गेहूं जो ले जाया गया। वह रोड रोड नहीं ले जाकर खेतों खेतों के माध्यम से लेकर गए हैं। चोरों द्वारा गेहूं ले जाया गया तो गेहूं का बार दान फटा हुआ होने से जगह-जगह गेहूं बिखरते गए। चोर रोड मार्ग से नहीं जाकर खेतों के मार्ग से गए हैं। इस चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर जानकारी में मंगलवाड़ थाने के एएसआई अंबालाल द्वारा बताया गया कि नंगा खेड़ा स्कूल के अध्यापक द्वारा चोरी की रिपोर्ट पेश की गई। आवश्यक कार्रवाई जारी है।