वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। स्पिक मैके की कार्यशाला प्रस्तुति के क्रम में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार लीना मालाकार द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुतियां चित्तौड़गढ़ जिले के 2 गांवो में हुई। पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरजना में हुई यहां प्रधानाध्यापक किशन लाल बलाई ने कलाकार व अतिथियों का स्वागत किया। यहां पर दुर्गाशंकर कविता धाबई और पूर्णिमा साहू उपस्थित थे।
दूसरी प्रस्तुति उच्च प्राथमिक विद्यालय आछोड़ा में हुई। यहां सुधा बाबेल ने कलाकार का स्वागत किया तथा कलाकार परिचय दिया।
पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जे.पी. भटनागर ने बताया कि कलाकार द्वारा ओंकारा शिव शंभू पर तथा गणेश वंदना प्रथम सुमीरन श्री गणेश की प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात हरिहर शंकरा पर प्रस्तुति हुई । बच्चों को मंच पर बुलाकर हस्त मुद्रा, गत भाव, तत्कार, व गुरु वंदना सिखाऐ। भटनागर ने बताया कि बुधवार 20 जुलाई को पहली प्रस्तुति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खरड़ी बावड़ी में तथा दूसरी प्रस्तुति राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरी में होगी।