पेराफेरी क्षेत्र में स्थित समस्त राजकीय भूमि को नगरीय निकायों के पक्ष में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश को प्रत्याहारित किये जाने के संबंध में सीएम को पत्र लिखा।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पेराफेरी क्षेत्र में स्थित समस्त राजकीय भूमि को नगरीय निकायों के पक्ष में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश को प्रत्याहारित किये जाने के संबंध में पत्र लिखा।
सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पत्र में बताया कि राजस्व विभाग की अधिसूचना में नगरीय योग्य सीमा में स्तिथ राजकीय भूमियों को नगरीय निकायों को हस्तांतरित किये जाने के निर्देश दिए गए उसकी अनुपालना में कार्यालय जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ द्वारा समस्त तहसीलदार को उक्तानुसार कार्यवाही संपादित करते हुए हस्तांतरित कर भूमियों का राजस्व अभिलेखों में संबंधित नगरीय निकायों के पक्ष में नामांतरण खोलने की कार्यवाही करने को कहा।
इस संबंध में निवेदन करते हुए कहा है कि पेराफेरी क्षेत्र के सरपंच एवं पंचायत समिति सदस्यों द्वारा व्यक्तिगत मिलकर इनके हक की शक्तियों पर अतिक्रमण को लेकर रोष जताया है पंचायत राज के प्रसाशनिक कार्यो के इस प्रकार कटौती किये जाने से ग्राम पंचायत शक्तिविहीन हो जाएगी।
इस आदेश से पंचायतराज की प्रमुख संस्था ग्राम पंचायत पूर्णतया पंगु हो जाएगी व सार्वजनिक प्रयोजनार्थ व लोक कल्याण हेतु भूमि आरक्षण/आवंटन की शक्तियों नही होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश की स्तिथि बनेगी।
ग्राम पंचायत की शक्तियो का अतिक्रमण बर्दाश्त नही किया जा सकता है लोक कल्याण हेतु विभिन्न क्षेत्र में जन भावना के अनुरूप कार्य करने पड़ते है उनके नही होने से क्षेत्र व समाज मे विरोध का सामना करना पड़ता है इसलिये आप इस आदेश को तत्काल प्रत्याहारित किया जाना ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता के हित आग्रह है कि पेराफेरी क्षेत्र में स्थित समस्त राजकीय बिलानाम भूमियों को नगरीय निकायों के पक्ष में हस्तांतरित किये जाने के निर्देश को प्रत्यहारित किये जाने का आदेश करावे।