Invalid slider ID or alias.

क्षत्रिय सेवा संस्थान सेन्थी को नगर परिषद द्वारा पट्टा आवंटित।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़।क्षत्रिय सेवा संस्थान के संयुक्त मंत्री सोहन सिंह सावा ने बताया कि आज अध्यक्ष राजस्थान धरोहर सरंक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के अथक प्रयासों से राजपूत समाज की बहुप्रतीक्षित समाज की भूमि का पट्टा आवंटित किया गया ज्ञात रहे कि इस भूमि का पट्टा आवंटित कराने के लिए पिछले 42 वर्षों से राजपूत समाज के समाजजन प्रयासरत थे। इस जमीन के पट्टे में काफी पेचीदगियां थी जो 7 जनवरी को IAS गुरदयाल सिंह संधु स्वायत्त शासन सलाहकार के चित्तौड़गढ़ प्रवास पर बलबीर सिंह बाबरा व मोहन सिंह भाटी ने राज्यमंत्री व सभापति के साथ मिलकर सभी कानूनी अड़चनों पर चर्चा की एवं उसके निस्तारण के लिए आग्रह किया तत्पश्चात राज्यमंत्री जाड़ावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के सज्ञान में लाया गया जिसका त्वरीत समाधान करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वायत्त शासन मंत्री को निर्देशित कर नियमों में सरलीकरण किया जिससे यह पट्टा मिलना संभव हो पाया।
राज्यमंत्री जाड़ावत के निवास स्थान पर प्रबुद्ध समाजजनो की उपस्थिति में अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने क्षत्रिय सेवा संस्थान के अध्यक्ष बलवीर सिंह बाबरा, को भूमि का पट्टा सौंपा इस दौरान नवनिर्वाचित जौहर स्मृति संस्थान के कोषाध्यक्ष गोर्वधन सिंह भाटी, भोपाल राजपूत छात्रावास के एमडी लालसिंह भाटी, कैलाश सिंह पुरावत, डॉ भगवत सिंह, डॉ लोकेंद्र सिंह ज्ञानगढ़, लाल सिंह सोनियाणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, सोहन सिंह सावा, भंवर सिंह नेतावालगढ़ पाछली, शंकर सिंह सालरिया, विक्रम सिंह झालरा, टीकमपाल सिंह घटियावली, महेंद्र सिंह भाटियो का खेडा, राजदीप सिंह नेतावल महाराज, पार्षद शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, आदि समाजजनों व क्षत्रिय सेवा संस्थान सेन्थी के पदाधिकारियों ने पट्टा आवंटन पर माला पहनाकर व मुह मीठा करा हर्ष व्यक्त कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल,अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का आभार प्रकट किया। राज्यमंत्री व नगर परिषद सभापति ने नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष गोर्वधन सिंह भाटी का मुंह मीठा कराकर व माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

Don`t copy text!