Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले इस बार 15 अगस्त पर आजादी का उत्सव होगा खास, 9 से 16 अगस्त तक जिले में चलेगा अभियान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।


चित्तौड़गढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिले में 9 से 16 अगस्त तक ‘हर मन तिरंगा-हर घर झंडा’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले के समस्त राजकीय विभागों एवं जन सहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

स्कूलों में प्रतियोगिताएं, निकलेगी तिरंगा रैली

इस दौरान जिले में स्थित समस्त विद्यालयों में तिरंगा रैली, तिरंगा चित्र प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर वितरण, रिकार्डेड संदेश एवं जिंगल्स गायन, लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को ग्राम पंचायत स्तर तक मनाया जाएगा। “हर घर झण्डा” अभियान के तहत् शहरी क्षेत्र में नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्र मे पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों तक तिरंगा झण्डा वितरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर की अपील- 9 से 16 अगस्त तक घरों-दुकानों पर लगाएं तिरंगा झंडा

जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने जिले में एक लाख 30 हजार तिरंगा झंडा फहराने की योजना तैयार की है।सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए आवश्यक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर ने आमजन से भी अपने घर और प्रतिष्ठानों पर 9 अगस्त से 16 अगस्त, 2022 तक तिरंगा झण्डा लगाने तथा सायं काल सूर्यास्त से पहले ससम्मान तिरंगा झंडा उतारने की अपील की है।

Don`t copy text!