डुंगला-बारिश के चलते निचली बस्तियों एवं दफ्तरों में भरा पानी अपने ही आदेश से बसाई बस्तियों को उजाड़ने में लगा है प्रशासन।
वीरधरा न्यूस।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं तो अधिकतम निचली बस्तियों एवं सरकारी दफ्तरों में जलभराव हो गया है वही नगर के तेलियों के मोहल्ले में अरनिया मार्ग पर, बालिका सीनियर सेकंडरी विद्यालय में, बी ओ बी बैंक के सामने वाली गली में मर्ज हुए प्राथमिक विद्यालय में, सीबीईओ कार्यालय में पंचायत समिति कार्यालय एवं अदालत परिसर और सरकारी निवास सभी पानी से गिरे हुए रहे एवं नगर के वार्डा की गलियों में भी पानी भरा रहा अतिक्रमण के चलते नाले नालियों से पानी की समुचित निकासी नहीं होती है जिस कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है जिसके कारण आमखास को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है इसी परेशानी के चलते नगर के बस स्टैंड से बड़ीसादड़ी की ओर मेगा हाईवे पर स्थित सरकारी दफ्तरों का पानी गरीब लोगों की बस्तियों की ओर खाली किया गया। इसी बीच पानी की निकासी के लिए शिवम उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने जेसीबी मशीन के द्वारा गहरा नाला खोदकर मनमाने ढंग से निकासी की गई। वैसे बतादे की उक्त नाला पूर्व में बना हुआ था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने अनदेखी करते हुए पुराने नाले को तोड़फोड़ कर पानी की निकासी की। निकासी के बाद शनिवार को सवेरे स्कूल समय तक स्कूल जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित नहीं किया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी जान पर खेलकर स्कूल पहुंचे, मोहल्ले वासियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि हाकीमो के आदेश के चलते गरीब बस्तियों में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पानी छोड़ा गया जो न्याय संगत नहीं है। इन्हीं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा हमें यहां बसाया गया और आज वही प्रशासनिक अधिकारी हमें उजाड़ने में लगे हुए है।