वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।जिला स्तरीय पीड़ित निवेशकों बैठक हुई जिसमे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पीड़ित 50 निवेशकों ने भाग लिया और अधिक से अधिक पीड़ित निवेशकों लेकर अब करेंगे अपने जमाधन को पाने के रैलीया आंदोलन और अनशन क्योंकि विगत 3 साल से पीड़ित निवेशकों सरकार के हर नेताओ को ज्ञापन और रेली और विरोध प्रदर्शन करके अपने जमाधन को दिलाने की मांग की लेकिन आज दिन तक पीड़ित निवेशकों के भुगतान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया सरकारों ने मात्र 3 साल इस्तगासे और पोर्टल पर शिकायत ही ली लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की भुगतान के लिए इसलिए जिले भर से हजारों निवेशकों में सरकारों के प्रति आक्रोश है जो रेली और आंदोलन अनशन के माध्यम विरोध प्रदर्शन करेगे आगामी महीनों में
बैठक में उपस्थित पीड़ित निवेशक से सूरज सिंह भाटी और दीपक अग्रवाल विष्णु शंकर आचार्य भगवती लाल तेली प्रकाश खंडेलवाल रमेश चंद्र शर्मा कमलेश तलेसरा बलवंत जैन भेरूलाल शर्मा रमेश आचलिया पप्पू लाल पाटीदार राजमल जी तेली मथुरा लाल पाटीदार प्रभु लाल पाटीदार
मुकेश गांग प्रमोद मुंदड़ा, अनिल कुमार खटोड़, विष्णु शर्मा, अनिल कुमार पोरवाल, बालकिशन सोनी, राजकुमार नायक, विपिन कुमार चोरड़िया, गोपाल कुमावत, कमल भंसाली आदि निवेशक उपस्थित थे।